IPL 2023: RCB बनाम KKR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के रोचक आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बुधवार (26 अप्रैल) को होना है। यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यह मैदान RCB का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 5 मैचों की मेजबानी कर चुका है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है स्टेडियम की पिच का मिजाज?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर खूब रन बनते हैं। इस स्टेडियम में छोटी बाउंड्री है। ऐसे में बल्लेबाजों को यहां काफी फायदा होता है। हालांकि, यहां स्पिन गेंदबाजों की भूमिका भी काफी अहम होती है। खेल के बीच के ओवरों में उन्हें काफी फायदा मिलता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 164 रन का है। पिछले मैच में यहां दोनों पारियों में 180 से ज्यादा रन बने थे।
कैसा रहेगा बैंगलोर का मौसम?
एम चिन्नास्वामी के मैदान पर मैच के दौरान गर्मी तो रहेगी साथ ही हल्की हवा भी चलेगी। 25 अप्रैल के मौसम के अनुमान के अनुसार, दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। शाम में बारिश की संभावना भी है। ऐसी परिस्थितियां गेंदबाजों को मदद कर सकती हैं। हवा के कारण गेंद स्विंग होती हुई भी नजर आएगी। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी। टॉस शाम के 7 बजे होगा और मैच 7:30 बजे शुरू होगा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के IPL से जुड़े आंकड़े
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 मुकाबले जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच जीते हैं। इस मैदान का उच्चतम स्कोर RCB के नाम दर्ज है। उन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे। न्यूनतम स्कोर भी RCB के नाम है। टीम 82 रन पर KKR के खिलाफ ऑलआउट हो गई थी। यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वॉरयर्स, 2013) ने खेली थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली का चिन्नास्वामी स्टेडियम में कमाल का रिकॉर्ड है। यहां उन्होंने 80 मैच खेले हैं और 37.42 की औसत और 139.75 की स्ट्राइक रेट से 2,545 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। फाफ डु प्लेसिस ने इस मैदान पर 154.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। रिंकू सिंह ने इस सीजन 7 मैच में 58.25 की औसत से 233 रन बनाए हैं।