IPL नीलामी में महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में अब तक 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, तो वहीं कुछ ने निराश किया है। IPL 2023 से पहले हुई नीलामी में विभिन्न टीमों ने महंगी कीमत पर कुछ खिलाड़ियों को खरीदा था। अब अहम सवाल ये है कि क्या वह खिलाड़ी अपनी कीमत के साथ न्याय कर पा रहे हैं या नहीं? आइए महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
सैम कर्रन: 18.50 करोड़ रुपये (PBKS)
इंग्लिश ऑलराउडंडर सैम कर्रन को नीलामी में पंजाब किंग्स ने (PBKS) ने पूरे 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह IPL नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। कर्रन ने इस सीजन में अब तक खेले 7 मैचों में 8.86 की इकॉनमी रेट से केवल 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 7 पारियों में 28.40 की औसत और 137.86 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं।
कैमरून ग्रीन: 17.50 करोड़ रुपये (MI)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस (MI) ने नीलामी में 17.50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था। ग्रीन IPL इतिहास में अब तक के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वह अपना पहला ही IPL सीजन खेल रहे हैं। ग्रीन ने इस सीजन में अब तक खेले गए 7 मैचों में 49.75 की औसत और 149.62 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 10.45 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
बेन स्टोक्स: 16.25 करोड़ रुपये (CSK)
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 16.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा था। CSK को स्टोक्स की सेवाएं अभी तक पूर्ण रूप से नहीं मिल पाई हैं। वह चोटिल होने के चलते अब तक केवल 2 मैच खेले पाए हैं। 2 पारियों में उन्होंने 7.50 की बल्लेबाजी औसत और 107.14 की स्ट्राइक रेट से केवल 15 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी ओवर नहीं फेंक पाए हैं।
निकोलस पूरन: 16 करोड़ रुपये (LSG)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने नीलामी में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन में पूरन ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 28.50 की औसत और 185.87 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए हैं। पूरन अपनी टीम की ओर से तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे अधिक रन केएल राहुल (262) और काइल मेयर्य (243) ने बनाए हैं।
हैरी ब्रुक: 13.25 करोड़ रुपये (SRH)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने दल में शामिल किया था। ब्रुक ने इस सीजन में अब तक खेले गए 7 मैचों में 27.17 की औसत और 127.34 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। ब्रूक इस सीजन में शतक जमाने वाले 2 बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके शतक को निकाल दिया जाए तो उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं।