PBKS बनाम RCB: मोहम्मद सिराज ने किया IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ गुरुवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए।
यह सिराज के IPL करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने नियमित अंतराल में विकेट लेते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
आइए सिराज के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन
PBKS की पारी के दौरान सिराज ने अपनी रफ्तार और विविधता से बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का मौका ही नहीं दिया।
उन्होंने मैच में 5.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पैल में मात्र 21 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
मैच में सिराज के अलावा उनके साथी खिलाड़ी गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। वेन पार्नेल और हर्षल पटेल के खाते में 1-1 विकेट आया।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है सिराज का IPL करियर
29 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने अपने IPL करियर में अब तक 71 मैच खेले हैं।
उन्होंने 29.75 की गेंदबाजी औसत और 8.57 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 71 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।
सिराज IPL में 42वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सिराज IPL में RCB के लिए चौथे सबसे अधिक विकेट (61) लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
रिपोर्ट
RCB ने ऐसे जीता मुकाबला
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे।
टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 59 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS टीम 18.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 150 रन ही बना सकी और 24 रन से मैच हार गई।
PBKS की ओर से प्रभसिमरन सिंह (46) और जतिन शर्मा (41) ने संघर्ष किया।