IPL 2023: नवीन उल हक ने PBKS के खिलाफ लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज नवीन उल हक ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शुक्रवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए। नवीन ने PBKS के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह को आउट कर टीम को इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। आइए नवीन के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसा रहा नवीन का प्रदर्शन
PBKS की पारी के दौरान अफगानिस्तान के इस युवा गेंदबाज ने अपनी सटीक लाइन लैंग्थ से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी की। उन्होंने मैच में 7.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पैल में मात्र 30 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मैच में नवीन के अलावा उनके साथी खिलाड़ी गेंदबाज यश ठाकुर ने 4 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई के खाते में 2 विकेट आए।
ऐसा रहा है नवीन का IPL करियर
23 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन ने अपने IPL करियर में अब तक 3 मैच ही खेले हैं। उन्होंने 17.00 की गेंदबाजी औसत और 5.67 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 4 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन देकर 3 विकेट रहा है जो इसी मैच में आया है। नवीन को इस साल नीलामी में LSG ने 50 लाख रुपये में खरीदा था।
PBKS को 56 रन से मिली करारी हार
मोहाली में खेले गए इस मैच में PBKS को 56 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है। मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी LSG ने काइल मेयर्स (54) और मार्कस स्टोइनिस (72) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। जवाब में PBKS की टीम तायडे के अर्धशतक के बावजूद 201 रन बनाकर 19.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। यह PBKS की 8 मैचों के बाद चौथी हार है।