IPL 2023: KKR के खिलाफ MI ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं।
MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
MI ने अभी तक अपने प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं किया है और केवल 1 मैच ही जीता है।
KKR ने भले ही अपने 2 मैच हारे हैं, लेकिन उसमें टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
MI की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन और रिले मेरेडिथ।
KKR की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
MI के इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय सिंह, विष्णु विनोद, रोहित शर्मा, रमनदीप सिंह और अरशद खान। KKR के इम्पैक्ट प्लेयर: डेविड विसे, वैभव अरोरा, मनदीप सिंह, सुयश शर्मा और अंकुल रॉय।
रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
MI और KKR के बीच अब तक IPL में कुल 31 मैच खेले गए हैं।
MI का पलड़ा KKR के खिलाफ अक्सर भारी ही रहा है। MI ने 22 मुकाबले जीतकर काफी अच्छी स्थिति में रही है।
दूसरी ओर KKR अब तक MI के खिलाफ 9 मैच जीतने में ही कामयाब हो पाई है।
वानखेड़े स्टेडियम में MI ने अब तक खेले गए 9 में 8 मुकाबलों में KKR को मात दी है।
रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मैच (46.60 प्रतिशत) जीते हैं।
बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने बाजी मारते हुए 55 मैच (53.40 प्रतिशत) जीतने में सफलता पाई है।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (133* बनाम मुंबई इंडियंस, 2015) ने खेली थी।
यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, बनाम CSK, 2011) और वनिंदु हसरंगा (5/18, बनाम SRH, 2022) ने की है।
रिपोर्ट
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली MI (2 अंक) अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और इनमें से 1 जीता है और 2 हारे हैं। टीम का नेट रन रेट (NRR) -0.879 का है।
नीतीश राणा की कप्तानी वाली KKR (4 अंक) अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें से 2 जीते हैं और 2 हारे हैं। टीम का NRR +0.711 का है।