IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को 16वां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा।
दोनों टीमों ने इस सीजन अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है।
दिल्ली ने 3 मुकाबले खेले हैं और मुंबई की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों को जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है मुंबई
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच के बाद कहा था कि टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
ऐसे में दिल्ली के खिलाफ सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला और खुद रोहित पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली की टीम को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
दिल्ली की गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, दोनों में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कप्तान डेविड वार्नर रन तो बना रहे हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा है।
रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेले जैसे बल्लेबाजों को भी अब अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नोर्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
हेड टू हेड
कैसे रहे हैं दोनों टीमों के बीच आंकड़े
MI और DC के बीच IPL के इतिहास में अब तक 32 मैच खेले गए हैं। 15 मैच में दिल्ली को जीत मिली है, 17 मुकाबले मुंबई ने जीते हैं।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 में दिल्ली को जीत मिली थी और 1 मैच मुंबई जीतने में कामयाब रही थी।
दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा स्कोर (218 रन) मुंबई ने बनाया है। सबसे छोटा स्कोर (66 रन) दिल्ली के नाम है।
प्रदर्शन
प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?
वार्नर ने पिछले 10 IPL मैच में 131.09 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। तिलक ने पिछले 10 मैच में 131.68 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं।
ईशान ने पिछले 10 मैच में 122.83 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज नोर्खिया ने पिछले 7 मैच में 9.46 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने पिछले 10 मैच में 8.14 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोवमैन पॉवेल और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, कैमरून ग्रीन और ललित यादव (उपकप्तान)।
गेंदबाज: एनरिक नोर्खिया, कुलदीप यादव और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
DC और MI के बीच होने वाला यह मैच 11 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।