Page Loader
GT बनाम LSG: मोहित शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ झटके 4 विकेट, जानिए उनके आंकडे़
मोहित शर्मा ने झटके 4 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

GT बनाम LSG: मोहित शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ झटके 4 विकेट, जानिए उनके आंकडे़

May 07, 2023
08:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके है। उन्होंने इस सीजन में पहली बार 4 विकेट लेने का कारनामा करते हुए अब तक 12 विकेट ले लिए हैं। आज उन्होंने उपयोगी विकेट लेकर GT की 56 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही मोहित की गेंदबाजी 

एक समय LSG की टीम काइल मेयर्स (48) और क्विंटन डिकॉक (70) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 88 रन की साझेदारी के दम पर तेजी से बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। उस स्कोर पर मोहित ने मेयर्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (4), आयुष बडोनी (21) और क्रुणाल पांड्या (0) को आउट किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की।

करियर 

कैसा रहा है मोहित का IPL करियर? 

मोहित ने अपना पहला IPL मुकाबला 13 अप्रैल, 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला था। उन्होंने IPL में अब तक 94 मैच खेलकर करीब 26 की औसत से 104 विकेट लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में जहीर खान (102) को पीछे छोड़ा है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/14 विकेट की रही है। उन्होंने 2 मई, 2023 को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेते हुए IPL में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।

लेखा-जोखा 

GT ने दर्ज की बड़ी जीत 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT ने पहले खेलते हुए साहा (81) और शुभमन गिल (94*) की पारियों की बदौलत 227/2 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG की टीम डिकॉक के अर्धशतक (70) के बावजूद 171/7 का स्कोर ही बना सकी। LSG को इस मैच में 56 रन से हार झेलनी पड़ी है। IPL 2023 में GT की यह आठवीं जीत है। उन्होंने 16 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।