IPL 2023: MI बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 42वें मैच में रविवार (30 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है। RR ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है और अपने 8 में से 5 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ MI के लिए मौजूदा सीजन खराब रहा है और उन्होंने 7 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में अब तक दोनों टीमें कुल 29 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से MI ने 15 मैच जीते हैं, जबकि RR ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। यह इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें से दोनों को 1-1 में जीत मिली थी। ऐसे में इस मैच के रोचक होने की उम्मीद है।
बिना बदलाव के उतर सकती है RR
RR से पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया था। वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। RR एक बार फिर जोस बटलर और जायसवाल की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी कमाल करते हुए नजर आएगी। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI
MI से कप्तान रोहित शर्मा समेत प्रमुख खिलाड़ी नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, यही टीम की अफलता का कारण है। कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी में अनुभवी पीयूष चावला ने सफलता हासिल की है और टीम उनसे आगे भी ऐसी ही उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL 2023 में जायसवाल ने 147.57 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। तिलक ने 154.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 219 रन बना लिए हैं। चहल ने 8 मैचों में 8.23 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट ले लिए हैं। अश्विन ने 7.28 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट झटक लिए हैं। लेग स्पिनर चावला ने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में सभी के प्रदर्शन पर नजरें होंगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और संजू सैमसन। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल (कप्तान), तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन और कैमरून ग्रीन (उपकप्तान) गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, पीयूष चाहुला और संदीप शर्मा। MI और RR के बीच होने वाला यह मैच 30 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।