IPL 2023: PBKS के खिलाफ MI ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 31वें मैच के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। वानखेड़े स्टेडियम में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। MI ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हुए हैं, जबकि PBKS ने अब तक खेले गए 6 में से 3 मैच जीते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
MI के इम्पैक्ट प्लेयर: रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद और नेहल वढेरा। PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर: नाथन एलिस, मोहित राठी, सिकंदर रजा, ऋषि धवन और गुरनूर बरार।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 में MI ने जीत दर्ज की हुई है। दूसरी तरफ PBKS ने 14 मैच अपने नाम किए हैं। आखिरी बार ये दोनों टीमें पिछले सीजन में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें MI ने 12 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में रोचक मैच की उम्मीद की जा सकती है।
कैसा रहा है पिच का मिजाज?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। लाल मिट्टी से बनी यहां की पिच रनों से भरी हुई होती है। यहां स्पिनरों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। पिच में कभी घास नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से सीमित फायदा ही मिलता है। आज मैच के दौरान मौसम के साफ रहने की संभावना है। रात के समय मैच में गर्मी भी कम रहेगी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
टिम डेविड को यह मैदान बहुत पसंद है। उन्होंने यहां पर 5 मैचों में 50.33 की औसत और 212.68 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा इस मैदान पर सर्वाधिक रन (1,819) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। MI ने वानखेड़े स्टेडियम में अपना पिछला मैच KKR के खिलाफ खेला था, उस मैच में पीयूष चावला ने किफायती गेंदबाजी की थी। चावला IPL 2023 में 7.15 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट ले चुके हैं।