IPL 2023, पहला एलिमिनेटर: करो या मरो मुकाबले में भिड़ेंगी MI और LSG, जानिए जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से बुधवार (24 मई) को होना है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर का टिकट हासिल कर लेगी।
दूसरी तरफ हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है MI
MI की बल्लेबाजी इस सीजन शानदार रही है। ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव सभी शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था।
टीम की गेंदबाजी समस्या बनी हुई है। ऐसे में पीयूष चावला और आकाश मधवाल को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है LSG
LSG की टीम को मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन से काफी उम्मीदें होगी। रवि बिश्नोई और मोहसिन खान गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
क्रुणाल पांड्या कप्तानी में शानदार नजर आए हैं। ऐसे में उनसे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।
हेड टू हेड
अब तक LSG को नहीं हरा सकी है MI
IPL में अब तक MI ने LSG के खिलाफ कोई जीत दर्ज नहीं की है। अब तक दोनों टीमें 3 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से तीनों मैच में LSG ने जीत हासिल की।
IPL 2023 की पिछली भिड़ंत में LSG ने 5 रन से जीत हासिल की थी।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 177 रनों के लक्ष्य को MI हासिल नहीं कर पाई थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
स्टोइनिस ने इस सीजन 14 पारियों में 30.67 की औसत और 150.20 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं।
स्पिनर बिश्नोई ने 14 पारियों में 7.76 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट हासिल किए हैं।
सूर्यकुमार ने MI के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 185.14 की शानदार स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए।
ईशान ने 143.46 की स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और क्विंटन डीकॉक।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन और प्रेरक मांकड़।
ऑलराउंडर्स: कैमरून ग्रीन (कप्तान) और क्रुणाल पांड्या।
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, पीयूष चावला और आकाश मधवाल।
MI और LSG के बीच होने वाला यह मैच 24 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।