CSK बनाम DC: मथीशा पथिराना ने सीजन में दूसरी बार झटके 3 विकेट, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज मथीशा पथिराना ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस सीजन दूसरी बार यह कारनामा किया है। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ही DC की टीम 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 140/8 रन का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। आइए पथिराना की गेंदबाजी और उनके IPL करियर पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही पथिराना की गेंदबाजी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पथिराना ने किफायती गेंदबाजी की और लगातार विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन खर्च करते हुए ललित यादव, अक्षर पटेल और रिले रोसौव के विकेट लिए। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेट की जरूरत हुई तो पथिराना ने निराश नहीं किया। पथिराना अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं। उनकी तुलना श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से हो रही है।
कैसा रहा है पथिराना का IPL करियर?
पथिराना ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 10 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 19.08 की औसत और 7.78 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने IPL 2023 में डेथ ओवर्स (16-20) के दौरान सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 7.86 की रही है। इस सीजन में उनके कुल 13 विकेट हो गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ भी 3 विकेट लिए थे।
CSK ने ऐसे जीता मुकाबला
CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे (25) और धोनी (20) की पारियों की मदद से 167/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में DC की टीम 20 ओवर में 140/8 का स्कोर ही बना पाई और मैच हार गई। पथिराना के अलावा CSK के लिए दीपक चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए। DC के लिए रिले रोसौव (35) और मनीष पांडे (27) ने पारी को संभाला, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।