Page Loader
IPL 2023: CSK ने DC को हराकर दर्ज की 7वीं जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 
चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में शानदार जीत मिली (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: CSK ने DC को हराकर दर्ज की 7वीं जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 

May 10, 2023
11:49 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 27 रन से हराकर अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे (25) और महेंद्र सिंह धोनी (20) की पारियों की मदद से 167/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में DC की टीम 20 ओवर में 140/8 का स्कोर ही बना पाई और मैच हार गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के पर नजर डालते हैं।

मुकाबला 

ऐसा रहा मुकाबला 

CSK ने पॉवरप्ले में 49 रन बनाते हुए अपना 1 अहम विकेट खो दिया था। टीम ने छोटी-छोटी पारियों की मदद से अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में DC की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 25 रन तक 3 विकेट खो दिए। इसके बाद रिले रोसौव (35) और मनीष पांडे (27) ने पारी को संभाला, लेकिन वह जीत नहीं दिला पाए। CSK के सभी गेंदबाजों ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की। मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

रिकॉर्ड

अंबाती रायडू ने खेला 200वां IPL मैच 

CSK के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने IPL करियर का 200वां मुकाबला खेला। उन्होंने इस दौरान 28.34 की औसत से 4,308 रन बनाए हैं। अपने IPL करियर में रायडू ने 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है। वह CSK के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) लिए भी IPL में खेल चुके हैं। रायडू 200 IPL मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बने हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड धोनी (246) के नाम है।

गेंदबाजी

मिचेल मार्श ने झटके 3 विकेट 

CSK के खिलाफ मुकाबले में मार्श ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। मैच के दौरान मार्श ने धोनी (20), रविंद्र जडेजा (21) और शिवम (25) को पवेलियन भेजा। इन तीनों खिलाड़ियों को मैच में बेहतरीन शुरुआत मिली थी, लेकिन मार्श ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इन्हें बड़ी पारी नहीं खेलने दिया। उनकी इस कमाल की गेंदबाजी का फायदा नहीं हुआ और उनकी टीम मैच हार गई।

चेन्नई

दीपक चाहर ने की डेल स्टेन और मलिंगा की बराबरी

CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने IPL में खेलते हुए पहले ओवर में 11 विकेट झटके हैं। इसी के साथ उन्होंने 2 दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन और लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। इन दोनों गेंदबाजों ने भी अपने IPL करियर के दौरान पहले ओवर में 11-11 विकेट लिए थे। IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार (24) के नाम है।

जानकारी

रविंद्र जडेजा बने 'प्लेयर ऑफ द मैच' 

जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। साथ ही बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 16 गेंद में 21 रन की पारी खेली।

अंक तालिका

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है CSK 

CSK ने DC को हराकर अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। उनके अब 15 अंक (+0.493) हो गए हैं और अंक तालिका में वह दूसरे स्थान पर कायम हैं। दूसरी तरफ आज अपनी सातवीं शिकस्त झेलने वाली DC आखिरी स्थान पर रहते हुए और कमजोर हो गई। फिलहाल उसके 11 में से 4 जीत के साथ 8 अंक (-0.605) हैं। अब तक 8 जीत दर्ज कर चुकी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है।