IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 10वें मैच में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। LSG ने इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। 1 में टीम को जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर SRH को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ हार मिली थी। इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है लखनऊ
लखनऊ की टीम में काइल मेयर्स को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अच्छे लय में नजर नहीं आया है। कप्तान केएल राहुल भी अभी तक अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं। मार्क वुड और रवि बिश्नोई गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।
हैदराबाद की टीम प्लेइंग इलेवन में कर सकती है बड़ा बदलाव
पहले मैच में हैदराबाद की टीम को राजस्थान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस कारण फ्रेंचाइजी अपने दूसरे मैच में कई बदलाव कर सकती है। टीम के कप्तान एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन खेलते नजर आ सकते हैं। SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रुक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन और फजलहक फारूकी।
SRH और LSG के बीच हेड टू हेड आंकड़े
लखनऊ और हैदराबाद के बीच IPL में सिर्फ 1 मैच खेला गया है। इस मुकाबले में लखनऊ को 12 रन से जीत मिली थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 169/7 का स्कोर बनाया था। राहुल ने 50 गेंद में 68 रनों की पारी खेली थी। हुड्डा ने 33 गेंद में 51 रन बनाए थे। जवाब में SRH 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई थी। आवेश ने मैच में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?
राहुल ने पिछले 10 IPL मैच में 127.18 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं। अभिषेक ने पिछले 10 मैच में 141.29 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने पिछले 8 मैच में 5.77 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। स्पिन गेंदबाज बिश्नोई ने पिछले 9 मैच में 8.70 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं। वुड पिछले 2 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। इनपर नजरें रहने वाली हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: केएल राहुल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी और हैरी ब्रुक। ऑलराउंडर्स: वाशिंगटन सुंदर, काइल मेयर्स (उपकप्तान) और एडेन मार्करम। गेंदबाज: उमरान मलिक, आवेश खान और रवि बिश्नोई। LSG और SRH के बीच होने वाला यह मैच 7 अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।