IPL 2023: LSG का लीग में जीत से आगाज, DC के खिलाफ लगाई जीत की हैट्रिक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीसरे मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 50 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही LSG ने DC के खिलाफ अपने जीत के क्रम को जारी रखा है।
केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG की DC पर तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है।
आइए मैच में दोनों टीमों के प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
LSG ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। टीम की ओर से काइल मेयर्स (73) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
194 रन का बड़ा लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी DC टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। LSG की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' मार्क वुड ने 5 विकेट लिए।
रिपोर्ट
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाया DC
DC ने LSG के खिलाफ आक्रामक अंदाज में शुरुआत करते हुए तेजी से रन बटोरे। पहले विकेट से लिए पृथ्वी शॉ (12) और वार्नर ने 4 ओवर में ही 41 रन बटोर लिए थे।
इसके बाद लगातार झटकों से टीम दबाव में आ गई और अंत तक नहीं उबर सकी।
मिचेल मार्श (0), सरफराज खान (4), रोवमन पॉवेल (1) और अक्षर पटेल (16) ने निराश किया। वार्नर के अलवा राइली रूसो ने 30 रन बनाते हुए कुछ संघर्ष किया।
रिपोर्ट
DC के लिए अकेले वार्नर ने किया संघर्ष, जमाया 56वां IPL अर्धशतक
इस मुकाबले में DC की ओर से सलामी बल्लेबाज वार्नर ने काफी देर तक अकेले ही संघर्ष किया।
उन्होंने 116.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए।
यह उनके IPL करियर का 56वां अर्धशतक रहा। वार्नर (31 बार) IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
रिपोर्ट
ऐसी रही LSG की बल्लेबाजी
LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 के स्कोर पर कप्तान राहुल (8) का विकेट खो दिया।
इसके बाद मेयर्स ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से रन बनाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए दीपक हूडा (17) के साथ मिलकर 42 गेंदों में 79 रन की साझेदारी निभाई।
इस बीच टीम ने कुछ महत्वपूर्ण विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। पांचवें विकेट के लिए क्रुणाल पांड्या (15*) और निकोलस पूरन (36) ने तेजी से 48 रन जोड़े।
रिपोर्ट
मेयर्स ने डेब्यू मैच में जमाया अर्धशतक, खेली चौथी सबसे बड़ी पारी
मेयर्स ने डेब्यू IPL मैच में शानदार अर्धशतक जमाते हुए दमदार शुरुआत की।
उन्होंने 192.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 73 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के भी जड़े।
मेयर्स इस यादगार प्रदर्शन की बदौलत IPL डेब्यू मैच में चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
IPL डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (158) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
मार्क वुड ने टी-20 फॉर्मेट में पहली बार लिए 5 विकेट
इंग्लिश तेज गेंजबाज वुड ने 4 ओवर के अपने स्पैल में 14 रन देकर 5 विकेट लेते हुए कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट बेहद किफायती (3.50) रही।
वुड ने टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है।
वुड का यह IPL में दूसरा ही मैच रहा। इससे पूर्व उन्होंने 5 साल पहले मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 2018 में मैच खेला था।
रिपोर्ट
खलील के IPL में 50 विकेट हुए पूरे, ऐसा करने वाले 27वें भारतीय तेज गेंदबाज
DC के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शनिवार को अपने IPL करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने लीग के अपने 35वें मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल किया।
खलील लीग में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 27वें भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वहीं लीग में वह ऐसा करने वाले 60वें गेंदबाज हैं।
खलील ने 4 ओवर के स्पैल में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट से सभी गेंदबाजों में सबसे बेहतर रही।
रिपोर्ट
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइसी रूसो 2,901 दिन के लंबे अंतराल (लीग में दूसरा सबसे अधिक) के बाद IPL मैच खेलने मैदान में उतरे।
अक्षर पटेल IPL में विकेटों के मामले में मोहम्मद शमी (101) को पीछे छोड़ दिया है और जहीर खान (102) की बराबरी हासिल कर ली है।
रवि बिश्नोई (15) LSG की ओर से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मोहसिन खान (14) को पीछे छोड़ दिया है।