IPL 2023: LSG ने PBKS को दिया 160 का लक्ष्य, कर्रन ने झटके 3 विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 159/8 का स्कोर बनाया है। LSG से केएल राहुल ने सर्वाधिक 74 रन बनाए हैं। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 29 रन का योगदान दिया है। PBKS से सैम कर्रन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 31 रन देते हुए 3 विकेट लिए। LSG की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले में LSG ने की अच्छी शुरुआत
LSG को काइल मेयर्स और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। एक छोर से मेयर्स ने आक्रामक शॉट लगाए तो दूसरी ओर से राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की। शुरुआती 6 ओवरों के बाद LSG ने बिना विकेट खोए 49 रन बना लिए थे। PBKS ने पॉवरप्ले के दौरान अपने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन फिर भी कोई सफलता हासिल नहीं कर सके थे। विशेष रूप से पॉवरप्ले के 2 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने किए।
राहुल ने लगाया अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने धीमी बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। यह उनके IPL करियर का 32वां अर्धशतक है। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल (105 पारी) सबसे तेज यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अपनी 112 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था। उन्होंने 55 गेंदों में 74 रन बनाए।
अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पॉवरप्ले में उम्दा लय में नजर आ रहे मेयर्स अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 23 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हूडा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगले बल्लेबाज क्रुणाल 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन अपना खाता भी नहीं खोल सके। स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए।
ऐसी रही PBKS की गेंदबाजी
कगिसो रबाडा ने अपने 4 ओवरों में 34 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने क्रुणाल और पूरन के विकेट चटकाए। लेग ब्रेक गेंदबाज राहुल चाहर ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 28 रन दिए। मैथ्यू शार्ट ने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 10 रन दिए। हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा के खाते में 1-1 विकेट आए। अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देते हुए राहुल का विकेट लिया।