IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 19वें मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत होगी।
KKR ने IPL 2023 में शानदार शुरुआत करते हुए अब तक 2 मुकाबले जीते हैं और 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर SRH को 2 मुकाबलों में हार और 1 में जीत मिली है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है KKR
KKR इस समय कमाल की फॉर्म में है। पिछले मैच में रिंकू सिंह ने 5 गेंद में लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी थी।
ऐसे में टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा भी फॉर्म में लौट आए हैं।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
प्लेइंग इलेवन
SRH की टीम देगी कड़ी टक्कर
राहुल त्रिपाठी ने पिछले मैच में SRH के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल अभी लय में नजर नहीं आए हैं।
ऐसे में इन दोनों को KKR के खिलाफ बड़ी पारी खेलनी होगी। मयंक मारकंडे से एक बार फिर टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और टी नटराजन।
आंकड़े
KKR बनाम SRH मैचों के आंकड़े
KKR की टीम का SRH के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं। 8 मैच में SRH को जीत मिली है और 15 मैच KKR ने जीते हैं।
पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में SRH को और दूसरे में KKR को जीत मिली थी।
आखिरी मुकाबले में रसेल ने 49 रन बनाए थे। ऐसे में वह SRH के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।
उम्मीद
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन लीग के पिछले मुकाबलों में शानदार रहा है।
नितीश ने पिछले 10 IPL मैच में 290 रन बनाए हैं और रिंकू ने पिछले 10 मैच में 272 रन बनाए हैं। राहुल ने पिछले 10 मैच में 309 रन बनाए हैं।
रसेल, भुवनेश्वर और उमरान ने पिछले 10-10 मैच क्रमशः 11, 5 और 16 विकेट झटके हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर:रहमानुल्लाह गुरबाज और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: नितीश राणा (उपकप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर।
ऑलराउंडर्स: एडेम मार्करम, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वाशिंगटन सुंदर।
गेंदबाज: उमरान मलिक।
KKR और SRH के बीच होने वाला यह मैच 14 अप्रैल को कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।