Page Loader
IPL 2023: SRH के खिलाफ KKR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 
KKR और SRH के बीच अब तक IPL में 23 बार आमना-सामना हुआ है (तस्वीर: ट्विटर/@KKRiders)

IPL 2023: SRH के खिलाफ KKR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 

Apr 14, 2023
07:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। KKR के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। KKR ने इस सीजन में 3 मैच खेले हैं जिनमें से 2 जीते हैं और 1 हारा है। SRH ने अब तक खेले 3 मैच में से केवल 1 जीता है और 2 हारे हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

KKR की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती। SRH की प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को येन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और टी नटराजन।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर 

KKR के इम्पैक्ट प्लेयर: कुलवंत खेजरोलिया, डेविड वेस, मनदीप सिंह, अंकुल रॉय और वेंकटेश अय्यरSRH के इम्पैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर, मयंक डागर, अब्दुल समद, विवरांत शर्मा और ग्लेन फिलिप्स।

रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े 

IPL में KKR और SRH की टीमों के बीच अब तक 23 बार आमना-सामना हुआ है। KKR ने विरोधियों पर बढ़त बनाते हुए इनमें से 15 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि SRH टीम को केवल 8 मैच में ही जीत नसीब हुई है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी। तब पहले मैच में SRH ने और दूसरे मैच में KKR ने बाजी मारी थी।

रिपोर्ट

ईडन गार्डन स्टेडियम से जुड़े आंकड़े 

ईडन गार्डन स्टेडियम पर IPL के 79 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच जीते हैं। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 47 मैच में जीते हैं। यहां सबसे बड़ा स्कोर KKR (232/2 बनाम मुंबई इंडियंस, 2019) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर RCB (49 बनाम KKR, 2017) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे पारी रजत पाटीदार (112* बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2022) ने खेली है।

रिपोर्ट

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति 

नीतीश राणा की कप्तानी वाली KKR अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट (NRR) +1.375 का है। दूसरी ओर, एडेन मार्करम की कप्तानी वाली SRH टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे यानि नौवें नंबर पर काबिज है। टीम का NRR -1.502 का है। इस मुकाबले में KKR का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इसकी बड़ी वजह ये है कि टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही और अच्छी लय में भी है।