
IPL 2023: लगातार दूसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी GT, जानिए उसकी सफलता का राज
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में आज (28 मई) गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आपस में भिड़ेंगी।
गत विजेता GT लगातार दूसरे सीजन खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
अब तक सिर्फ CSK और मुंबई इंडियंस (MI) ही लगातार 2 सीजन खिताब जीतने में सफल हुई है।
अब GT भी इस सूची में शामिल होने का प्रयास करेगी।
इस बीस GT की सफलता के प्रमुख कारणों पर चर्चा करते हैं।
गिल
शुभमन गिल का अविश्वनीय प्रदर्शन
IPL 2023 में शुभमन गिल ने अविश्वनीय प्रदर्शन करते हुए 850 से अधिक रन बना लिए हैं। वह निरंतर रन बना रहे हैं और अपनी टीम के सबसे भरोसमंद बल्लेबाज हैं।
क्वालीफायर-2 में MI के खिलाफ जब GT को जीत की जरूरत थी, तब गिल ने जबरदस्त शतक लगाया। वह मौजूदा सीजन में सर्वाधिक 3 शतक जड़ चुके हैं।
वह हर हाल में फाइनल मुकाबले में भी कमाल करने का प्रयास करेंगे।
गेंदबाजी
GT के पास है सबसे सफल गेंदबाजी आक्रमण
एक पुरानी खेल कहावत है, 'बल्लेबाज मैच जिताते हैं, जबकि गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं।' GT की अब तक कि सफलता में मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा की अहम भूमिका रही है। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं।
IPL 2023 में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी है, जिन्होंने 17.60 की औसत और 7.95 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं।
दिग्गज लेग स्पिनर राशिद ने 27 विकेट और अनुभवी मोहित ने 24 विकेट लिए हैं।
टीम
क्यों एक टीम के रूप में मजबूत है GT?
भले ही गिल ने IPL 2023 में रनों का अम्बार लगाया हो लेकिन उनके अलावा भी GT की टीम में मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की कमी नहीं है।
GT के पास मैच फिनिशर के तौर पर राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे विशेषज्ञ खिलाड़ी मौजूद हैं।
इनके अलावा विजय शंकर और साई सुदर्शन ने भी दबाव में अच्छा खेल दिखाया है।
जरूरत पड़ने पर राशिद ने बल्ले से भी छाप छोड़ी है।
कप्तानी
हार्दिक की कप्तानी और संतुलित टीम
किसी भी टीम की सफलता में उसे कप्तान की अहम भूमिका होती है। GT की निरंतरता में कप्तान हार्दिक का जिक्र होना जायज है।
हार्दिक ने अपनी कप्तानी में अपने खिलाड़ियों पर निरंतर भरोसा बरकरार रखा, जिसका परिणाम सबके सामने हैं। उन्होंने दबाव में अच्छे निर्णय लेकर भी मैच जीते।
GT के टीम प्रबंधन ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किए। सीजन के शुरुआती कुछ मैचों के बाद GT संतुलित संयोजन के साथ मैदान पर उतरी है।
सफर
दूसरे क्वालीफायर में MI को हराकर फाइनल में पहुंची GT
GT ने इस सीजन में अपने शुरुआती 14 में से 10 मैच जीते थे। हार्दिक के नेतृत्व में GT ने लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
इसके बाद क्वालीफायर-1 में उन्हें CSK के खिलाफ 15 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
आखिर में क्वालीफायर-2 में उनका सामना MI से हुआ, जिसे उसने 62 रनों से हराकर लगातार दूसरे सीजन में फाइनल का टिकट हासिल किया।