IPL में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने शुभमन गिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए। वह IPL में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर केएल राहुल (132*), तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत (128*) और चौथे पायदान पर मुरली विजय (127) हैं।
प्लेऑफ में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
गिल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 122 रन बनाए थे। इसी तरह शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ नाबाद 117 और रिद्धिमान साहा ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे। गिल IPL प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 23 साल 260 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया है।