IPL 2023: KKR के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 56वें मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। KKR और RR दोनों ही टीमों की इस सीजन में स्थिति लगभग समान ही है। दोनों ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्षरत हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
KKR की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
KKR के इम्पैक्ट प्लेयर: लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और नारायण जगदीशन। RR के इम्पैक्ट प्लेयर: नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, रियान पराग, देवदत्त पडिक्कल और डोनोवन फरेरा।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL में KKR और RR के बीच अब तक 27 बार मुकाबला हुआ है। KKR ने इनमें से 14 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं RR 12 मैच जीतने में कामयाब रही है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होने जा रही हैं। दोनों के बीच पिछला मुकाबला IPL 2022 में खेला गया था और तब KKR ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
ईडन गार्डन स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (कुल 83 मैच) में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 मैच अपने नाम किए हैं। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम LSG, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सुनील नरेन (5/19, बनाम PBKS, 2012) ने की थी। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (235/4, CSK 2023) और न्यूनतम स्कोर (49, RCB 2017) के नाम दर्ज है।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
नीतीश राणा की कप्तानी वाली KKR अंक तालिका में छठे नंबर पर है। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और इनमें से 5 जीते हैं और 6 हारे हैं। टीम की नेट रन रेट (NRR) -0.079 की है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR अंक तालिका में पांचवें नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और इनमें से 5 जीते हैं और 6 हारे हैं। टीम की NRR +0.388 की है।