IPL 2023: GT ने KKR को 7 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 39वें मुकाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही GT ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर हासिल कर लिया है। टीम के अब 12 अंक हो गए हैं। KKR के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है, 9 मैचों में यह उसकी छठी हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 179/7 रन बनाए थे। टीम के लिए रहमतुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 81 रन बनाए थे। GT के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' जोशुआ लिटिल ने 2 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। GT ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से 180 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम के लिए विजय शंकर ने सर्वाधिक 51* रन बनाते हुए विजयी पारी खेली।
GT ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
GT ने KKR के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तेजी से रन बटोरे। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने 52 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए युवा शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा (10) के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या (26) के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। अंत में विजय शंकर और डेविड मिलर (32*) ने अच्छी पारियां खेलीं।
विजय का 5वां IPL अर्धशतक, इस सीजन का दूसरा
इस मुकाबले में शंकर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मैच का रुख ही बदलकर रख दिया। उन्होंने 212.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में तेजी से 51* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जमाए। यह उनके IPL करियर का 5वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 24 गेंदों में पूरा कर लिया। शंकर ने इस सीजन में टीम के लिए कई बार संकटमोचन की भूमिका निभाई है।
केवल 1 रन से अर्धशतक जमाने से चूके गिल
इस मुकाबले में गुजरात के जीत के सबसे बड़े नायक सलामी बल्लेबाज गिल रहे। उन्होंने 140.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में तेजी से 49 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 दर्शनीय चौके जमाए। गिल ने उम्दा पारी तो खेली लेकिन वह केवल 1 रन से अपना IPL करियर का 18वां अर्धशतक जमाने से चूक गए। गिल GT के लिए रन बनाने वाले अग्रणी बल्लेबाजों में से एक हैं।
पहले खेलते हुए ऐसी रही KKR की बल्लेबाजी
KKR की पारी में नियमित अंतराल में विकेट गिरने से टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। हालांकि, इस बीच गुरबाज काफी देर तक एक छोर संभालकर रखते हुए टीम को मैच में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (47) पांचवें विकेट के लिए गुरबाज और रिंकू सिंह (19) के बीच हुई। अंतिम ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 34 रन बनाते हुए उपयोगी पारी खेली।
गुरबाज ने जमाया इस सीजन का दूसरा अर्धशतक
21 साल के विस्फोटक अफगान बल्लेबाज गुरबाज ने मैच में 207.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 81 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 7 आसमानी छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का दूसरा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 27 गेंद में ही पूरा कर लिया। इस सीजन में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा। गुरबाज अपने छोटे से IPL करियर में ही विशेष पहचान बना ली है।
100वां IPL मैच खेल रहे राशिद की रिकॉर्डतोड़ पिटाई
100वां IPL मैच खेलने उतरे राशिद खान की इस मैच में रिकॉर्ड पिटाई हुई। उन्होंने अपने IPL करियर का दूसरा सबसे महंगा स्पैल (4 ओवर, 54 रन) फेंका। लीग में उनका सबसे महंगा स्पैल (55 रन, 2018) पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ फेंका था।