
KKR बनाम GT: मोहम्मद शमी ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं। आज वह अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं।
आइए शमी के प्रदर्शन और उनके IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसी रही शमी की गेंदबाजी
शमी ने अपने दूसरे ओवर के दौरान नारायण जगदीशन के रूप में अपना पहला विकेट लिया।
इसके बाद उन्होंने शार्दुल ठाकुर और आंद्रे रसेल के रूप में अन्य 2 विकेट लिए।
विशेष रूप से उन्होंने अपने 2 विकेट पॉवरप्ले के दौरान ही ले लिए थे, जबकि रसेल के रूप में तीसरा विकेट पारी के 20वें ओवर में लिया।
उन्होंने अपने 4 ओवरों में 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन दिए।
IPL 2023
IPL 2023 में शमी का प्रदर्शन
शमी ने मौजूदा सीजन में अब तक 8 मैचों में 18.15 की औसत और 7.61 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट ले लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
उनके IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 101 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 27.91 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से 112 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
लेखा-जोखा
KKR ने दिया 180 रन का लक्ष्य
ईडन गार्डन स्टेडियम में KKR ने GT के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं।
KKR से रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक (81) लगाया। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया है।
GT से गेंदबाजी में शमी के अलावा नूर अहमद और जोशुआ लिटिल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
राशिद खान ने आज 54 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके।