CSK vs RR: जोस बटलर के IPL में 3,000 रन पूरे, सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान लीग में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए। वह यहां पहुंचने वाले 21वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 85वीं पारी पारी में यह मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने सीजन में तीसरा अर्धशतक भी जड़ दिया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं बटलर
इंग्लिश क्रिकेटर बटलर IPL में सबसे कम पारियों में 3,000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। लीग में सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि को हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 75वीं पारी में ही इस मुकाम को छूआ था। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के वर्तमान कप्तान केएल राहुल का नाम है। उन्होंने 80वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऐसी रही बटलर की पारी और साझेदारी
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (10) के जल्दी आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को आगे बढ़ाया। उन्होंने पारी में 144.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में शानदार 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के भी जमाए। बटलर ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल (38) के साथ मिलकर 41 गेंद में 77 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
बटलर ने जमाया 18वां अर्धशतक, RR के लिए 2,500 रन भी पूरे
दाएं हाथ के बल्लेबाज बटलर ने इस मुकाबले में अहम समय पर बल्लेबाजी की बागडोर संभालते हुए लीग में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 33 गेंदें खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने RR के लिए अपने 2,500 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बटलर के आगे संजू सैमसन (114 मैच, 2,946 रन) और अजिंक्य रहाणे (100 मैच, 2,810 रन) ही हैं।
ऐसा रहा है बटलर का IPL करियर
32 साल के बटलर ने IPL में 2016 से लेकर 2023 तक अब तक 86 मैच खेले हैं। 85 पारियों में उन्होंने 40.46 की औसत और 150.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,035 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 124 रन का है और 18 अर्धशतक के अलावा वह 5 शतक भी जमा चुके हैं। IPL 2023 में बटलर का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। वह 4 मैच में अब तक 204 रन बना चुके हैं।