Page Loader
जोफ्रा आर्चर की चोट ने बढ़ाई MI की चिंता, शेष मैचों से बाहर होने का खतरा 
जोफ्रा आर्चर पिछले दो साल से चोट से जूझ रहे हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

जोफ्रा आर्चर की चोट ने बढ़ाई MI की चिंता, शेष मैचों से बाहर होने का खतरा 

Apr 26, 2023
03:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) टीम का सफर कुछ खास संतोषजनक नहीं रहा है। इसकी वजह है टीम के प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना। जोफ्रा आर्चर के रूप में इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्चर ने इस माह की शुरुआत में एक सर्जरी करवाई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, उनकी चोट उन्हें फिर से परेशान कर रही है और इससे MI का आगामी अभियान प्रभावित हो सकता है।

रिपोर्ट

पिछले 25 महीनों में 5 बार मेडिकल ट्रिटमेंट ले चुके हैं आर्चर 

पिछले 25 महीनों में यह पांचवां मौका है जब आर्चर ने मेडिकल ट्रिटमेंट लिया है। टीम मैनेजमेंट ने भले ही उन्हें फिट घोषित कर दिया गया था, लेकिन उन्हें गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ MI के आखिरी मैच में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में उनकी फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। आर्चर की चोट की पिछली स्थिति को देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि वह अधिकांश मैच नहीं खेल पाएंगे।

रिपोर्ट

चोट के चलते कई अहम टूर्नामेंट नहीं खेल पाए आर्चर 

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर को IPL के दौरान हाल ही में दाहिनी कोहनी में फिर से दर्द की समस्या हुई है। इसी कोहनी की चोट के चलते वह पिछले दो सालों से खेल से दूर रहे हैं। 2021 में शुरुआत में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते परेशान होना पड़ा था। इसके बाद वह कई अहम टूर्नामेंटों जैसे टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज भी नहीं खेल पाए थे।

रिपोर्ट

ECB ने स्वीकारी सर्जरी की बात 

ECB ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, "आर्चर कुछ हफ्ते पहले बेल्जियम में चिकित्सकीय उपचार के लिए गए थे। उसके बाद से वह सीधे IPL में MI टीम से जुड़ गए थे।" कोहनी और पीठ की चोटों के कारण लगभग दो साल की अनुपस्थिति के बाद इस साल की शुरुआत में आर्चर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं। हालांकि, आर्चर की वापसी प्रभावी नहीं रही है। वह अभी तक फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

रिपोर्ट

IPL 2023 आर्चर का प्रदर्शन 

MI ने पिछली नीलामी में आर्चर को 8 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया था। IPL 2023 में वह अब तक खेले गए 2 मैचों में 48 गेंदों में 75 रन लुटा चुके हैं और केवल 1 विकेट ले पाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 75.00 का और इकॉनमी रेट 9.38 की रही है। आर्चर के ओवरऑल IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 37 मैचों में 7.26 की इकॉनमी से 47 विकेट लिए हैं।

रिपोर्ट

आर्चर की अनुपस्थिति से किस प्रकार प्रभावित हो सकता है MI का सफर? 

निश्चित रूप से आर्चर का नहीं खेलना MI के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। टीम पहले ही जसप्रीत बुमराह के रूप में अपने प्रमुख खिलाड़ी की अनुपस्थिति और डैथ ओवर में कमजारे गेंदबाजी के कारण मुश्किलों में है। आर्चर गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। ऐसे में उनके न होने से समस्या और बढ़ जाएगी। MI (6 अंक) ने इस सीजन खेले 7 मैचों में से 3 जीते हैं और 4 हारे हैं।