Page Loader
 IPL 2023: GT ने MI को दिया 208 का लक्ष्य, गिल-मिलर ने खेली उम्दा पारी 
गिल ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

 IPL 2023: GT ने MI को दिया 208 का लक्ष्य, गिल-मिलर ने खेली उम्दा पारी 

Apr 25, 2023
09:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 207/6 का स्कोर बनाया है। GT से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 56 रन बनाए हैं। उनके अलावा डेविड मिलर ने 46 रन का योगदान दिया है। MI की ओर ऐसे पीयूष चावला ने 2 विकेट झटके। GT की पारी पर नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले 

GT ने पॉवरप्ले में गंवाया 1 विकेट 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT की शुरुआत खराब रही और रिद्धिमान साहा पारी के तीसरे ओवर के दौरान ही 12 के स्कोर पर आउट हुए। वह सिर्फ 4 रन ही बना सके और उन्हें अर्जुन तेंदुलकर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की। शुरुआती 6 ओवरों के बाद GT ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए।

गिल 

गिल ने खेली शानदार पारी 

पॉवरप्ले की समाप्ति के ठीक बाद हार्दिक 50 के टीम स्कोर पर ही 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल ने मोर्चा संभाले रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वह कुमार कार्तिकेय की गेंद पर आउट हुए। वह IPL 2023 में अब तक 7 मैचों में 284 रन बना चुके हैं।

साझेदारी 

अभिनव और मिलर ने की उपयोगी साझेदारी 

GT ने 101 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे मनोहर अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 21 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। मिलर ने 22 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 5 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए।

गेंदबाजी 

ऐसी रही MI की गेंदबाजी 

चावला ने अपने 4 ओवरों में 34 रन देते हुए 2 विकेट लिए। कुमार कार्तिकेय ने अपने 4 ओवरों में 39 रन दिए। इस बीच उन्होंने गिल के रूप में इकलौत विकेट लिया। ग्रीन ने 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 39 रन लुटाए। अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवरों में 1 विकेट लेते हुए 9 रन दिए। रिले मेरेडिथ ने 1 विकेट लेते हुए 49 रन खर्च किए।