IPL 2023: GT ने LSG को दिया 136 का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने खेली जुझारू पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए हैं। GT से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। रिद्धिमान साहा ने 47 रन का योगदान दिया। दूसरी तरफ LSG से क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस को 2-2 सफलताएं मिली। आइए GT की पारी पर एक नजर डालते हैं।
GT ने पॉवरप्ले में गंवाया 1 विकेट
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए GT को पहला झटका सिर्फ 4 के स्कोर पर लगा। पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल मैच के दूसरे ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए। उन्हें क्रुणाल ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और साहा ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन ज्यादा रन नहीं बना पाए। पॉवरप्ले के बाद GT का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन हो गया।
रिद्धिमान साहा ने 150वां IPL मैच खेला
GT के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर साहा ने IPL करियर का 150वां मैच खेला। उन्होंने अपने IPL करियर में 25 से ज्यादा की औसत से 2,514 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रन है और उन्होंने लगभग 130 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वह GT के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल चुके हैं।
शुभमन ने की इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
मैच में GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन खाता खोले बिना आउट हुए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह साल 2021 के बाद IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फाफ डु प्लेसिस की बराबरी की है। डु प्लेसिस 2021 के बाद 39 पारियों में 4 बार 0 पर आउट हुए हैं। शुभमन 38 पारियों में 4 बार 0 पर आउट हुए हैं।
क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी में चमके
मैच में क्रुणाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने सिर्फ 4.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उनके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया। शुभमन के अलावा इस खिलाड़ी ने साहा को आउट किया। साहा 47 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल के अलावा अमित मिश्रा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 2 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट लिया।
हार्दिक ने IPL करियर का 9वां अर्धशतक लगाया
हार्दिक ने मैच में शानदार पारी खेलते हुए 50 गेंद में 66 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जमाए। उनका स्ट्राइक रेट 132.00 का रहा। यह उनके IPL करियर का 9वां अर्धशतक है। उनको छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने GT के लिए कोई बड़ा योगदान नहीं दिया। हार्दिक ने साहा के साथ 55 गेंद में 68 रन की साझेदारी निभाई। साहा ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए और उनकी स्ट्राइक रेट 127.03 की रही।
हार्दिक पांड्या ने डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ा
हार्दिक ने मैच में 66 रन बनाए। इसी के साथ वह IPL 2022 के बाद कप्तान के रूप में 9 बार 30+ का स्कोर बना चुके हैं। उन्होंने डु प्लेसिस को पीछे छोड़ा। कप्तान के रूप में 2022 के बाद डु प्लेसिस ने 8 बार 30+ का स्कोर बनाया है। इस मामले में पहले स्थान पर केएल राहुल हैं। उन्होंने 11 बार यह कारनामा किया है। दूसरे स्थान पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने 10 बार 30+ का स्कोर बनाया है।