
IPL 2023: SRH ने GT के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 62वें मैच के लिए गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
GT ने अब तक 8 मैच जीते हुए हैं। वह अगर यह मैच जीत जाती है तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ SRH ने 11 में से 4 मैच जीते हुए हैं।
मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी और टी नटराजन।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
SRH: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर और नितीश रेड्डी। GT: यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, साई किशोर और शिवम मावी।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
GT और SRH के बीच IPL में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है।
अभिषेक शर्मा दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा 108 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं।
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल, 2022 को खेला गया था। इस मैच को GT ने 5 विकेट से जीता था।
स्टेडियम
इस मैदान पर खेले जा चुके हैं 24 IPL मैच
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम IPL के 24 मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर (227/2) GT के नाम दर्ज है, जो उसने 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम दर्ज है, जो उसने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाया था।
अंक तालिका
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में GT ने 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है। GT इस समय 16 अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। उनका नेट रन रेट (+0.761) भी सभी टीमों में सबसे बेहतर है।
एडेन मार्करम की कप्तानी में SRH ने 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं। वह इस समय 8 अंको के साथ तालिका में (-0.471) नौवें स्थान पर मौजूद है।