Page Loader
IPL 2023, GT बनाम MI: दूसरे क्वालीफायर में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा मुकाबला 
दूसरे क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी GT और MI (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023, GT बनाम MI: दूसरे क्वालीफायर में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा मुकाबला 

May 25, 2023
12:43 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। यह मैच शुक्रवार (26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली GT अपने घरेलू दर्शकों के सामने MI को हराने का प्रयास करेगी। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए उन खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

#1

ईशान किशन बनाम मोहम्मद शमी 

ईशान किशन ने IPL 2023 में 142.77 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बना लिए हैं और वह इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। दूसरी तरफ GT के मोहम्मद शमी इस समय सबसे अधिक विकेट (26) लेने वाले गेंदबाज हैं। शमी ने IPL में किशन को एक बार भी आउट नहीं किया है, लेकिन वह पॉवरप्ले में इस सीजन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद रहेगी।

#2

सूर्यकुमार यादव बनाम राशिद खान 

इस सीजन सूर्यकुमार यादव अलग लय में दिखे हैं। उन्होंने 15 मैचों में 41.85 की औसत और 183.78 की स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं। GT के पास राशिद खान के रूप में दिग्गज लेग स्पिनर मौजूद है, जो मौजूदा सीजन में 25 विकेट ले चुके हैं। वह उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। हालांकि, सूर्यकुमार ने उनके खिलाफ 142.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और राशिद उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं।

#3

शुभमन गिल बनाम आकाश मधवाल

इस सीजन शुभमन गिल धमाकेदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 15 मुकाबलों में 55.54 की औसत और 149.17 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं। वह इस सीजन 2 शतक जड़ चुके हैं। MI के लिए इस सीजन की खोज रहे आकाश मधवाल उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने 7 मैचों में 12.85 की शानदार औसत और सिर्फ 7.77 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/5 विकेट का रहा है।

आंकड़े

रोहित GT के खिलाफ 137.03 की स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन 

इस सीजन रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर नहीं आए हैं। GT के खिलाफ वह 137.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में वह इस मुकाबले में फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, उनको शमी से थोड़ा बचना होगा। शमी 2 बार रोहित को आउट कर चुके हैं। साथ ही उनके खिलाफ रोहित की स्ट्राइक रेट सिर्फ 118.51 की है। रोहित 11 पारियों में शमी के खिलाफ सिर्फ 64 रन बना पाए हैं।