IPL 2023: GT ने SRH को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 34 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल के शतक (101) की बदौलत 188/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में SRH की टीम 154/9 का स्कोर ही बना सकी। इसके साथ ही SRH प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
GT ने दर्ज की जोरदार जीत
पहले खेलते हुए GT से रिद्धिमान साहा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद गिल और साई सुदर्शन (47) ने 147 रन की साझेदारी की। गिल ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। SRH से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट (5/30) लिए।
जवाब में SRH ने पॉवरप्ले के बाद 45 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक (64) लगाकर संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
गिल
गिल ने लगाया अपना पहला शतक
गिल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और अपने IPL करियर का पहला शतक 56 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 58 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
उनके लिए IPL 2023 बेहतरीन बीत रहा है। मौजूदा सीजन में उन्होंने 13 पारियों में 48.00 की औसत और 146.19 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बना लिए हैं।
वह फिलहाल फाफ डु प्लेसिस (631) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
गिल
GT से 1,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने गिल
अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने GT की ओर से अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह अपनी मौजूदा टीम से ये आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने GT से खेलते हुए 40.73 की औसत और 139.52 की स्ट्राइक रेट से 1,059 रन बना लिए हैं। वह इस टीम से 1 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं।
उनके बाद GT से दूसरे सर्वाधिक रन हार्दिक पांड्या (776) के नाम हैं।
भुवनेश्वर
भुवनेश्वर ने झटके 5 विकेट
भुवनेश्वर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.50 का रहा।
उन्होंने साहा, शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया।
वह IPL में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले जयदेव उनादकट और जेम्स फॉकनर ये कारनामा कर चुके हैं।
भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी के ही कारण GT 200 से कम का स्कोर बना पाई।
क्लासेन
क्लासेन ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब SRH ने 12 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खो दिया था, तब क्लासेन बल्लेबाजी के लिए आए।
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच क्लासेन ने हारी हुई लड़ाई लड़ी। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 44 गेंदों में 64 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
इस बीच उन्होंने भुवनेश्वर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी की।
शमी
शमी ने झटके 4 विकेट
मोहम्मद शमी शुरुआत से ही बेहतर लय में नजर आए और पहले ओवर के दौरान ही अनमोलप्रीत सिंह का विकेट लिया।
अपने दूसरे ओवर में उन्होंने राहुल त्रिपाठी का विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। लगातार तीसरा ओवर फेंकने आए शमी ने एडेन मार्करम का विकेट ले लिया।
उन्होंने अपने चौथे ओवर में हेनरिक क्लासेन का विकेट चटकाया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 20 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
अंक तालिका
प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी GT
यह GT की 13 मैचों के बाद नौवीं जीत है, जिसके चलते उन्होंने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। GT की टीम 18 अंको ( +0.835) के साथ मजबूती से शीर्ष पर बरकरार है।
दूसरी तरफ अपनी आठवीं शिकस्त झेलने वाली SRH की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।
उन्होंने सिर्फ 4 मैच जीते हुए हैं।