Page Loader
IPL 2023: भुवनेश्वर कुमार ने GT के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
भुवनेश्वर कुमार ने GT के खिलाफ 5 विकेट झटके (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: भुवनेश्वर कुमार ने GT के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

May 15, 2023
09:36 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके। ये उनके IPL करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल था। उन्होंने मैच के पहले ओवर से ही शानदार गेंदबाजी की और रिद्धिमान साहा को मैच के तीसरी गेंद पर ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आखिरी ओवर तो उन्होंने और कमाल का डाला और 3 विकेट झटक लिए। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही भुवनेश्वर की गेंदबाजी?

भुवनेश्वर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.50 का रहा। उन्होंने साहा, शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया। वह IPL में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले जयदेव उनादकट और जेम्स फॉकनर ये कारनामा कर चुके हैं। भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी के ही कारण GT 200 से कम का स्कोर बना पाई।

करियर

शानदार रहा है भुवनेश्वर का IPL करियर?

भुवनेश्वर ने 158 IPL मैच खेले हैं और इस दौरान 168 विकेट लेने में वह कामयाब रहे हैं। उन्होंने 7.38 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनका औसत 25.73 का रहा है। वह दो बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है। वह IPL में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर SRH के अलावा IPL में पुणे वारियर्स इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं।

प्रदर्शन

इस सीजन कैसा रहा है भुवनेश्वर का प्रदर्शन? 

भुवनेश्वर ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं और 25.07 की औसत से 14 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 8.16 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 18.42 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 का रहा है। उन्होंने इस सीजन 1 मेडन ओवर भी डाला है। भवनेश्वर ने अब तक 43 ओवर गेंदबाजी की है और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 258 रन बनाए हैं। उनकी टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।

पारी 

कैसी रही GT की पारी?

गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 188/9 का स्कोर बनाया। GT से शुभमन ने शानदार शतकीय (101) पारी खेली है। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 47 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT की शुरुआत खराब रही और पारी की शुरुआत करने आए साहा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। भुवनेश्वर के अलावा SRH का और कोई गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया।