IPL 2023: CSK बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 49वें मैच में शनिवार (6 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है।
CSK ने अपने 10 में से 5 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में इस समय तीसरे स्थान पर है। MI ने 9 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है और तालिका में छठे स्थान पर है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI
पिछले 2 मुकाबलों में MI के बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अपने पुराने रंग में लौट आए हैं।
टीम को डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी और रोहित शर्मा को अपनी फॉर्म वापसी पर थोड़ा काम करना होगा।
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और अरशद खान।
प्लेइंग इलेवन
इस टीम के साथ उतर सकती है CSK
CSK और MI के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। रविंद्र जडेजा, महेश तीक्षणा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे अच्छी फॉर्म में हैं। आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी भी तेजी से रन बना रहे हैं।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना।
हेड टू हेड
CSK के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी
इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। दोनों के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं। 15 मुकाबलों में CSK को जीत मिली है।
20 मैच MI ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन खेले गए पहले मुकाबले में CSK को 7 विकेट से जीत मिली थी।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना (710) ने बनाए हैं। दूसरे स्थान पर रोहित हैं, जिन्होंने (700) रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
इस सीजन रुतुराज ने 9 मैच खेले हैं और 44.25 की औसत और 145.68 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाए हैं।
कॉनवे तो और भी धमाकेदार फॉर्म में हैं। वह इस सीजन 9 मुकाबलों में 59.14 की औसत से 414 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
MI के लिए सूर्यकुमार ने 184.14 की स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए हैं। तुषार ने इस सीजन सबसे अधिक 17 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और ईशान किशन (कप्तान)।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान) और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, मोईन अली और कैमरून ग्रीन।
गेंदबाज: पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और तुषार देशपांडे।
यह मुकाबला शनिवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपर 3:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।