Page Loader
IPL 2023: RR बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RR बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 26, 2023
12:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन CSK ने 7 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह RR ने भी 7 मैच खेलकर 4 में जीत और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है CSK 

CSK की टीम इस समय कमाल के फॉर्म में है। अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और महेश तीक्षणा अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करना नहीं चाहेंगे। CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।

प्लेइंग इलेवन

इस टीम के साथ उतर सकती है RR

RR की शुरुआत कमाल की रही, लेकिन आखिरी 2 मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जोस बटलर और संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। यशस्वी जायसवाल का फॉर्म भी पहले की तरह नहीं है। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट से उम्मीदें होगी। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच है कांटे की टक्कर 

इस सीजन CSK और RR की टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी। 12 अप्रैल, 2023 को खेले गए मुकाबले में RR की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए CSK को 3 रन से हराया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं। 15 मैच में CSK को जीत मिली है। 12 मुकाबलों में RR ने बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच हुई आखिरी 3 भिड़ंत में RR को ही जीत मिली है।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

CSK के सलामी बल्लेबाज कॉनवे कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन 7 मैच में 52.33 की औसत से 314 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं। शिवम ने इस सीजन 7 मैच में 157.26 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं। चहल ने 7 मुकाबलों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। बटलर ने पिछले 7 मैच में 145.24 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान), संजू सैमसन और डेवोन कॉनवे (कप्तान)। बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और मोईन अली। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा। RR और CSK के बीच होने वाला यह मैच 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।