IPL 2023: RCB बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से रविवार (23 अप्रैल) को होना है। RR ने अपने 6 में से 4 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है। इसी तरह RCB ने अब तक खेले गए 6 में से 3 मैच जीते हैं और वह पांचवें स्थान पर है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
इस सयोजन के साथ उतर सकती है RCB
पिछले मैच में फाफ डु प्लेसिस की जगह विराट कोहली ने कप्तानी की थी। RR के खिलाफ मैच में डु प्लेसिस फिर कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। कोहली भी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।
इस टीम के साथ उतर सकती है RR
खराब फॉर्म में चल रहे रियान पराग को RCB के खिलाफ मैच में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल से एक बार फिर टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। शिमरोन हेटमायर और संजू सैमसन को मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
दोनों टीमों के बीच है बराबरी का मुकाबला
IPL में अब तक इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 13 में RCB और 12 में RR ने जीत दर्ज की हैं। आखिरी बार ये दोनों टीमें पिछले सीजन में आमने-सामने हुई थीं। दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए और दोनों में RR को जीत मिली थी। ऐसे में इस बार रोचक मैच की उम्मीद की जा सकती है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
RCB के सलामी बल्लेबाज कोहली और डु प्लेसिस कमाल के फॉर्म में हैं। कोहली ने इस सीजन 6 मैच में 55.80 की औसत से 279 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं। डु प्लेसिस ने इस सीजन 6 मैच में 68.60 की औसत से 343 रन बनाए हैं। सिराज ने 6 मुकाबलों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। बटलर ने पिछले 10 मैच में 149.06 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और संजू सैमसन। बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस, शिमरोन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन और वानिंदु हसरंगा। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज। यह मुकाबला रविवार (23 अप्रैल) को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर में 3:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।