IPL 2023: MI बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से शनिवार (22 अप्रैल) को होना है। MI ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है। इसी तरह PBKS ने अब तक खेले गए 6 में से 3 मैच जीते हैं और वह सातवें स्थान पर है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI
IPL 2023 में MI की टीम ने अपने पिछले 3 मैचों में जीत दर्ज की हुई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में विजय रथ पर सवार MI की टीम संतुलित नजर आ रही है और ऐसे में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
सिकंदर रजा को मिल सकता है मौका
PBKS के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण पिछले कुछ मैचों में नहीं खेले हैं। वह MI के खिलाफ होने वाले मैच में भी बेंच पर नजर आ सकते हैं। RCB के विरुद्ध पिछले मैच में सिकंदर रजा का मौका नहीं मिला था। उन्हें शामिल किया जा सकता है। संभावित एकादश: अथर्व तायदे, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 में MI ने जीत दर्ज की हुई है। दूसरी तरफ PBKS ने 14 मैच अपने नाम किए हैं। आखिरी बार ये दोनों टीमें पिछले सीजन में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें MI ने 12 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में रोचक मैच की उम्मीद की जा सकती है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL 2023 में तिलक वर्मा ने 5 मैचों में 53.50 की औसत और 158.51 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 214 रन बना लिए हैं। ईशान किशन ने 145.68 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए हुए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। PBKS के अर्शदीप सिंह ने 19.44 की गेंदबाजी औसत से 6 मैचों में 9 विकेट लिए हुए हैं। पीयूष चावला ने 7.15 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और जितेश शर्मा। बल्लेबाज: तिलक वर्मा (उपकप्तान), रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर: सैम कर्रन (कप्तान), कैमरून ग्रीन और लियाम लिविंगस्टोन। गेंदबाज: पीयूष चावला, राहुल चाहर और कगीसो रबाडा। यह मुकाबला शनिवार (22 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम में 7:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।