Page Loader
IPL 2023: SRH के खिलाफ जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी MI, जानिए प्रीव्यू 
रविवार को MI से भिड़ेगी SRH (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: SRH के खिलाफ जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी MI, जानिए प्रीव्यू 

May 20, 2023
03:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से रविवार (21 मई) को होना है। MI ने अब तक 13 में से 7 मैच जीते हुए हैं और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस आखिरी मैच को हर हाल में जीतना होगा। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी SRH ने 4 मैच जीते हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

MI 

डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी MI 

MI के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में खूब रन लुटाए हैं। वह इसमें सुधार करना चाहेंगे। SRH के खिलाफ होने वाले मैच में क्रिस जॉर्डन की जगह पर रिले मेरेडिथ को मौका मिल सकता है। बता दें, जॉर्डन ने मौजूदा सीजन में 3 मैचों में 11.00 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ और आकाश मधवाल।

SRH 

अपना आखिरी लीग मैच जीतकर विदा होना चाहेगी SRH

SRH को अपने पिछले 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में RCB के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतक लगाया था। क्लासेन ने IPL 2023 में 179.17 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बना लिए हैं। एक बार फिर उन पर बल्लेबाजी निर्भर करने वाली है। संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार और नितीश रेड्डी।

हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला 

IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें MI ने 11 में जीत दर्ज की है, जबकि 9 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन की पहली भिड़ंत में MI ने 14 रन से जीत दर्ज की थी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए उस मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में SRH की टीम 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

अनुभवी भुवनेश्वर ने 159 मैचों में 169 विकेट लिए हुए हैं। वह विकेटों के मामले में लसिथ मलिंगा (170) से आगे निकल सकते हैं। ईशान किशन ने अपने IPL करियर में 2,295 रन बनाए हुए हैं। वह इस लीग में रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर (2,334) को पीछे छोड़ सकते हैं। टी नटराजन ने अब तक 48 विकेट लिए हुए हैं। वह अपने विकेटों का अर्धशतक लगा सकते हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: ईशान किशन (उपकप्तान) और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा और ग्लेन फिलिप्स । ऑलराउंडर: एडेन मार्करम और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला और टी नटराजन। यह मुकाबला रविवार (21 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।