Page Loader
IPL 2023: RR बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
SRH के खिलाफ RR ने जीता था पिछला मैच (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RR बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 06, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से रविवार (7 मई) को होना है। मौजूदा सीजन में RR ने अब तक 10 में से 5 मैच जीते हुए हैं। दूसरी तरफ SRH ने निराश किया है और अपने 9 में से केवल 3 में ही जीत दर्ज कर पाई है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

RR 

हार की हैट्रिक से बचने का प्रयास करेगी RR 

RR को अपने पिछले 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। RR से जोस बटलर और संजू सैमसन नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जो टीम के लिए परेशानी बनी हुई है। बल्लेबाजी के मुकाबले टीम की गेंदबाजी संतुलित नजर आ रही है। टीम में अच्छे स्पिन विकल्प मौजूद हैं। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

SRH 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH 

अब तक हुए मुकाबलों में SRH के बल्लेबाजों में निरंतरता की कमी नजर आई है। मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडेन मार्करम जैसे बड़े नाम अब तक अच्छा नहीं कर सके हैं। SRH की टीम इन बल्लेबाजों से हर हाल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। संभावित एकादश: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को येन्सन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन।

हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला 

अब तक दोनों टीमें IPL में कुल 17 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 8 मुकाबलों में SRH को जीत मिली है और RR ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2 अप्रैल, 2023 को खेला गया था। उस मैच में RR को 72 रन से जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन सैमसन (622) ने बनाए हैं। जेम्स फॉकनर (12) ने दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

RR के यशस्वी जायसवाल ने अब तक 33 मैचों में 144.37 की स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन 1 विकेट और लेते हुए विकेटों के मामले में लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ देंगे। सैमसन (447) IPL में सवाई मानसिंह स्टेडियम में 500 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं। मयंक IPL में 100 छक्के पूरे करने से 7 छक्के दूर हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर और संजू सैमसन। बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिषेक शर्मा और शिमरोन हेटमायर। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान) और एडेन मार्करम। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल। SRH और RR के बीच होने वाला यह मैच 7 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।