Page Loader
IPL 2023: SRH के खिलाफ जीत से जिंदा रहेगी RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें, जानिए प्रीव्यू
गुरुवार को आमने-सामने होंगी RCB और SRH (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: SRH के खिलाफ जीत से जिंदा रहेगी RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें, जानिए प्रीव्यू

May 17, 2023
01:28 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से गुरुवार (18 मई) को होना है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी SRH ने अब तक 12 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं। RCB ने अपने 12 में से 6 मैच जीते हुए हैं और उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

RCB 

कार्तिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी RCB 

RCB से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल रन बना रहे हैं। इनके अलावा मध्यक्रम में निरंतरता का अभाव दिखा है। प्लेऑफ को ध्यान में रखते हुए RCB अनुभवी दिनेश कार्तिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ 140 रन बनाए हैं। संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

SRH 

बल्ले से कमाल करना चाहेंगे कप्तान मार्करम 

SRH से कप्तान एडेन मार्करम बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर सके हैं। वह हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करके मैच में अंतर पैदा करने का प्रयास करेंगे। अब तक खराब खेल दिखाने वाली SRH अपने आखिरी बचे हुए मुकाबलों को जीतकर टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी। संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, संवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को येन्सन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी और टी नटराजन।

हेड-टू-हेड 

SRH ने RCB के खिलाफ जीते हैं 12 मैच 

IPL में अब तक दोनों टीमें कुल 22 बार आपस में भिड़ी है, जिसमें से 12 में SRH ने जीत दर्ज की है। दूसरी ओर RCB ने 9 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। यह इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होने जा रही है। बता दें, पिछले सीजन में RCB और SRH की टीमें 2 मौकों पर आमने-सामने थी, जिसमें दोनों को 1-1 में जीत मिली थी।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

त्रिपाठी ने अपने IPL करियर में 2,056 रन बनाए हुए हैं। वह रनों के मामले में एडम गिलक्रिस्ट (2,069) और आरोन फिंच (2,091) को पीछे छोड़ सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में 168 विकेट लिए हुए हैं। वह विकेटों के मामले में लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़कर छठे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं। मोहम्मद सिराज (75) के पास लक्ष्मीपति बालाजी (76) से आगे निकलने का मौका होगा।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), राहुल त्रिपाठी, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और अभिषेक शर्मा। ऑलराउंडर्स: एडेम मार्करम, वनिंदू हसरंगा और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार। RCB और SRH के बीच होने वाला यह मैच 18 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।