IPL 2023: DC से हारे तो प्लेऑफ से लगभग बाहर होगी PBKS, जानें जरुरी आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 64वें मैच में मंगलवार (17 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होना है। PBKS ने अब तक 12 मैच खेले हैं। 6 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। 12 अंक के साथ टीम आठवें स्थान पर है। दूसरी तरफ DC ने 12 में से 4 मैच जीते हैं। वह 8 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है PBKS
PBKS को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को बल्ले से कमाल करना होगा। अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर को गेंदबाजी में बेहतर करना होगा। पिछले मैच में DC को PBKS ने हराया था। PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है DC
DC की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है। ऐसे में उनकी टीम PBKS को हराकर उन्हें बड़ा झटका देना चाहेगी। डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और अक्षर पटेल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। खलील अहमद, कुलदीप यादव को गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। DC की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दूबे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा।
PBKS को प्लेऑफ में पहुंचने की कितनी संभावना?
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए PBKS और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कड़ी टक्कर है। दोनों टीमों ने 6-6 मैच जीते हैं। हालांकि, RCB (+0.166) का नेट रन रेट PBKS (-0.268) से बेहतर है। ये दोनों टीमें अपने बाकी बचे 2 मैचों में जीत के साथ 16 अंक तक पहुंच सकती हैं, फिर भी उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। एक हार के बाद इन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।
दोनों टीमों के बीच देखने को मिलती है कड़ी टक्कर
IPL में PBKS और DC के बीच 31 मैच खेले गए हैं। 16 मुकाबलों में PBKS को जीत मिली है। DC ने 15 मैच अपने नाम किए हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 13 मई, 2023 को खेला गया था। इस मैच में PBKS को 31 रन से जीत मिली थी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच DC ने जीते थे।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
वार्नर ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं और 32.00 की औसत और 126.73 की स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं। शिखर ने इस सीजन 9 मैच में 50.86 की औसत और 143.55 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है। अक्षर ने 12 मैच में 29.78 की औसत से 268 रन बनाए हैं। साथ ही 12 मैच में 10 विकेट भी झटके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह और फिलिप साल्ट। बल्लेबाज: डेविड वार्नर और शिखर धवन (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (कप्तान), अक्षर पटेल, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कर्रन। गेंदबाज: खलील अहमद, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर। PBKS और DC के बीच यह मैच 17 मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।