Page Loader
IPL 2023: DC बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
29 अप्रैल को आमने-सामने होंगी SRH और DC (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: DC बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 28, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से शनिवार (29 अप्रैल) को होना है। इन दोनों टीमों ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है और 7 में से 2-2 मैच जीते हैं। DC के लिए सकारात्मक बात यह है कि उसने अपने पिछले 2 मैचों में जीत दर्ज की है और वह जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

SRH 

सुंदर के बाहर होने से SRH को लगा झटका 

SRH के बल्लेबाजों ने अब तक खराब खेल दिखाया है और टीम की असफलता का यही मुख्य कारण है। एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम अब तक इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। चोट के कारण वाशिंगटन सुंदर बाहर हो चुके हैं, जो टीम के लिए बड़ा झटका है। संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, मार्को जेन्सन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक।

DC 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है DC 

DC की बल्लेबाजी भी काफी हद तक कप्तान डेविड वार्नर पर निर्भर कर रही है। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास खेल नहीं दिखा पाया है। DC का टीम प्रबंधन मिचेल मार्श से बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। उपकप्तान अक्षर पटेल ने हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया है। संभावित एकादश: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिच नोर्खिया, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा।

हेड-टू-हेड 

दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला 

IPL में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। अब तक SRH और DC के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। विशेष रूप से DC ने पिछली 5 भिड़ंत में SRH को पटखनी दी है। IPL 2023 में हुए मुकाबले में DC ने 7 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में SRH जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

IPL 2023 में वार्नर ने 7 मैचों में 43.71 की औसत और 119.53 की स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं। वह फिलहाल अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उपकप्तान अक्षर ने 135.82 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 7.05 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट ले लिए हैं। मयंक मारकंडे ने अब तक 16.75 की औसत और 6.70 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट ले लिए हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और फिल सॉल्ट। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और हैरी ब्रुक। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और अक्षर पटेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और एनरिक नोर्खिया। SRH और DC के बीच होने वाला यह मैच 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।