IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका, वाशिंगटन सुंदर पूरे सीजन से हुए बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगट सुंदर हैमस्ट्रिंग के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। SRH की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। सुंदर की जगह कौन टीम का हिस्सा होगा अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है। इस सीजन सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम भी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
पहले 6 मुकाबलों में कोई विकेट नहीं ले पाए थे सुंदर
सुंदर की इंजरी के कारण टीम को बड़ा घाटा हो सकता है। शुरुआती 7 में से 5 मैच हारकर SRH की टीम 9वें स्थान पर है। पिछले मुकाबले में टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार गई थी। सुंदर आने वाला कोई भी मुकाबला नहीं खेलेंगे। पहले 6 मुकाबलों में सुंदर 1 भी विकेट नहीं ले पाए थे। DC के खिलाफ वह लय में लौटे थे और 3 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
कैसा रहा है सुंदर का IPL करियर?
2017 में IPL डेब्यू करने वाले सुंदर ने 58 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 7.36 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट झटके हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। उनकी इकॉनमी 7.34 की रही है और उन्होंने 28.44 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। उनके बल्ले से इस दौरान 378 रन भी निकले हैं। सुंदर ने मौजूदा सीजन में अब तक 8.26 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए हुए हैं।
चोट के कारण लगातार परेशान रहे हैं सुंदर
सुंदर चोट से लगातार परेशान होते आए हैं। इससे पहले वह 2021 के IPL सीजन में उंगली की चोट के कारण यूएई में खेले गए मैचों से बाहर हो गए थे। उस समय वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा थे। पिछले साल कोराना के कारण वह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद फिर हैमस्ट्रिंग के कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
पिछले मैच में एक ही ओवर में झटके 3 विकेट
पिछले मुकाबले में DC की पारी का आठवां और अपना दूसरा ओवर फेंकने आए सुंदर ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटके थे। उन्होंने दूसरी गेंद पर डेविड वार्नर को आउट किया। इसके बाद चौथी और छठी गेंद पर सरफराज खान और अमन खान के विकेट लिए। वार्नर ने 20 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। सरफराज ने 10 रन और अमन ने 4 रन बनाए। सुदर ने 28 रन देते हुए 3 विकेट लिए हैं।