IPL 2023: PBKS बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में गुरुवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगा। PBKS अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत और 2 में हार मिली है। RCB ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है RCB
RCB की सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी है। मोहम्मद सिराज को छोड़कर और कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस वानिंदु हसरंगा का भी अच्छे से उपयोग नहीं कर रहे हैं। बल्लेबाजी में विराट कोहली, डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में हैं। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक और मोहम्मद सिराज।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है PBKS
पिछले मुकाबले में PBKS के कप्तान शिखर धवन नहीं खेल पाए थे। उनकी टीम में वापसी तय है। मैथ्यू शॉर्ट से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और राहुल चाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
RCB के खिलाफ PBKS का पलड़ा रहा है भारी
RCB और PBKS के बीच IPL में 30 मुकाबले खेले गए हैं। PBKS को 17 मैच में जीत मिली है। RCB की टीम को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच में PBKS को जीत मिली थी। 27 मार्च, 2022 को खेले गए मैच में PBKS को 5 विकेट से जीत मिली थी। 13 मई, 2022 को खेले गए मुकाबले में उन्हें 54 रन से जीत मिली।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
धवन ने पिछले 9 मैचों में 386 रन बना लिए हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 132.64 की रही है। जितेश ने पिछले 10 मैचों में 148.81 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बना लिए हैं। कोहली ने पिछले 10 मैच में 138 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं। अर्शदीप ने पिछले 10 मैच में 15 विकेट, रबाडा ने 7 मैच में 13 और हसरंगा ने पिछले 7 मैच में 12 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जितेश शर्मा। बल्लेबाज: शिखर धवन (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान) और फाफ डु प्लेसिस। ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, सैम कर्रन, सिकंदर रजा और वानिंदु हसरंगा। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और राहुल चाहर। यह मुकाबला बुधवार (20 अप्रैल) को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर में 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।