IPL 2023: SRH बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 25वें मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला होगा। 5 बार की चैंपियन टीम MI ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 2 में हार मिली है। SRH ने भी 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद
SRH पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है। टीम के कप्तान एडेन मार्करम शानदार फॉर्म में हैं। हैरी ब्रुक ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन शतक जमाया था। मयंक अग्रवाल की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। गेंदबाजी में मयंक मारकंडे अच्छी फॉर्म में हैं। SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को येन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और टी नटराजन।
MI कर रही शानदार प्रदर्शन
MI ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले। ऐसे में वह SRH के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में लौट आए हैं। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन और रिले मेरेडिथ।
SRH बनाम MI मैचों के आंकड़े
IPL में SRH और MI के बीच कुल 19 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। MI को 10 मुकाबलों में जीत मिली है तो वहीं SRH ने 9 मैच अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मुकाबले को SRH ने 4 विकेट से जीता था। ऐसे में मंगलवार को खेले जाने वाला यह मुकाबला भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL 2023 में राहुल ने पिछले 10 मैचों में 302 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 134.22 का रहा है। मार्करम ने पिछले 9 मैचों में 142.30 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बना लिए हैं। ईशान ने पिछले 10 मैच में 140.56 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। उमरान ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट और मयंक ने पिछले 3 मैच में शानदार गेंदबाजी की है और 6 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन। बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा (कप्तान) और हैरी ब्रुक (उपकप्तान)। ऑलराउंडर: एडेन मार्करम और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला और मयंक मारकंडे। यह मुकाबला सोमवार (18 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।