Page Loader
IPL 2023: RCB बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले मैच में जीत मिली थी (तस्वीर: ट्विटर/@RCBTweets)

IPL 2023: RCB बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 16, 2023
12:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 24वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होगा। 4 बार की चैंपियन टीम CSK ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 2 में हार मिली है। RCB ने भी 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स 

CSK की टीम इस समय अपने खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान है। दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, सिसंडा मगाला जैसे खिलाड़ी कुछ दिन तक खेलते नजर नहीं आएंगे। खुद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोट से परेशान हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए ये बड़ी परेशानी हुई है। CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह।

टीम

RCB कर रही है शानदार प्रदर्शन 

RCB के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज भी कमाल के फॉर्म में हैं। पिछले मैच में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। ऐसे में टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। RCB की संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, वनिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

हेड टू हेड

RCB बनाम CSK मैचों के आंकड़े 

IPL में RCB और CSK के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं। CSK 19 मुकाबले जीतकर RCB पर हावी रही है। वहीं RCB अब तक CSK टीम के खिलाफ केवल 10 मैच ही जीत पाई है। 1 मुकाबले में कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। RCB और CSK को 1-1 मैच में जीत मिली थी। कोहली ने CSK के खिलाफ सबसे ज्यादाा 993 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

IPL 2023 में डु प्लेसिस ने 10 मैचों में 387 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 147.14 रहा है। कोहली जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 132.25 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बना लिए हैं। गायकवाड़ ने पिछले 10 मैच में 141.86 की स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं। हर्षल ने पिछले 10 मैच में 8.98 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे। बल्लेबाज: रुतुराज गाायकवाड़,विराट कोहली (उपकप्तान) और फाफ डु प्लेसिसऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, मोइन अली, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान) और वनिंदु हसरंगा। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, महेश थीक्षणा और वेन पार्नेल। यह मुकाबला सोमवार (17 अप्रैल) को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।