
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के लाखों रुपये के बैट और किट बैग चोरी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ी अब तक खेले गए सभी 5 मैच में मिली हार से काफी निराश हैं।
इस बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर हुई चोरी की घटना ने खिलाड़ियों को और परेशान कर दिया है। बेंगलुरु से लौटते समय टीम के खिलाड़ियों के किट बैग चोरी हो गए हैं।
डेविड वार्नर और मिचेल मार्श भी इस घटना का शिकार हुए हैं। बैग में लाखों के बैट, बॉल, जूते और पैड थे।
मामला
क्या है पूरा मामला?
DC की टीम बैंगलोर से वापस दिल्ली लौट रही थी। उसी दौरान खिलाड़ियों के किट बैग चोरी हो गए। प्रत्येक किट बैग की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।
आगामी मैचों को देखते हुए खिलाड़ियों के लिए नया सामान मंगवाया जा रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।
किट बैग काफी भारी होता है। ऐसे में इसे प्लेन में लगेज के साथ भेजा जाता है और इसकी पूरी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी की होती है।
बैट
लाखों रुपये के बैट चोरी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले भी चोरी हुए हैं। उनकी कीमत 1-1 लाख रुपये बताई जा रही है। करीब 16 बैट चोरी होने की बात सामने आई है।
इसमें वार्नर के 3, मार्श के 2, फिल साल्ट के 3 और यश ढुल के 5 बैट चोरी हुए हैं।
इससे मंगलवार को खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब फ्रेंचाइजी ने बैट बनाने वाली कंपनी से संपर्क किया है।
बयान
मामले में फ्रेंचाइजी ने क्या दिया बयान?
DC के एक सूत्र ने बताया, "उन्हें जब चोरी के बारे में पता चला तो सब चौंक गए। हर किसी के किट बैग से कुछ ना कुछ गायब था। पहली बार है जब हमारे साथ ऐसी घटना हुई है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने पुलिस और एयरपोर्ट के अधिकारीयों को इसकी जानकारी दे दी है। होटल रूम से बाहर समाना पहुंचाने वालों से भी बात की जा रही है। जल्द सब ठीक होगा और हमारे खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान देंगे।"
हार
बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली को मिली थी हार
DC ने अपना आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला था। इस मैच में DC को हार का सामना करना पड़ा था।
RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। टीम के लिए से विराट कोहली (50) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
175 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी DC टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।