IPL 2023: DC ने PBKS को दिया 214 रन का लक्ष्य, रूसो ने खेली शानदार पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों के बाद 213/2 का स्कोर बनाया है।
DC से पृथ्वी शॉ (54) और राइली रूसो (82*) ने अर्धशतकीय पारी खेली है। इनके अलावा कप्तान डेविड वार्नर ने 46 रन की पारी खेली है।
दूसरी तरफ PBKS से सैम कर्रन ने 2 विकेट लिए हैं।
DC की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
DC ने की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC से आज पृथ्वी शॉ को मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।
पृथ्वी और वार्नर की सलामी जोड़ी ने DC को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने पॉवरप्ले का अच्छा फायदा उठाया और शुरुआती 6 ओवरों के बाद DC का स्कोर 61 रन हो गया।
इस बीच PBKS के गेंदबाज महंगे साबित हुए। पॉवरप्ले में PBKS ने अपने 4 तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई सफलता नहीं दिला सके।
वार्नर
अर्धशतक से चूके वार्नर
DC के कप्तान वार्नर आज अच्छी लय में नजर आ रहे थे। वह अपने IPL करियर के 61वें अर्धशतक बनाने से चूक गए।
उन्होंने 31 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
इस बीच उन्होंने पृथ्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन की अच्छी साझेदारी की। उन्हें सैम कर्रन ने 11वें ओवर के दौरान कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने इस सीजन में लगाया पहला अर्धशतक
इस सीजन की शुरुआत में पृथ्वी का फॉर्म बेहद खराब रहा था, जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था।
आज मिले मौके पर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है।
उन्होंने अर्शदीप सिंह के ओवर में लगातार 2 चौके और 1 छक्का लगाकर अच्छी लय हासिल कर ली थी।
उन्होंने मौजूदा सीजन का पहला और IPL करियर का 13वां अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया।
वह 38 गेंदों में 54 रन बनाने के बाद आउट हुए।
जानकारी
राइली रूसो ने खेली उम्दा पारी
वार्नर और पृथ्वी के टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद राइली रूसो ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 37 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी
ऐसी रही PBKS की गेंदबाजी
कर्रन ने आज अपने 4 ओवरों में 42 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने वार्नर और पृथ्वी के रूप में अहम विकेट चटकाए।
लेग ब्रेक गेंदबाज राहुल चाहर आज कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 8.80 की इकॉनमी रेट से 35 रन दिए।
हरप्रीत बरार ने अपने 3 ओवरों में बिना विकेट लिए 39 रन दिए।
कगीसो रबाडा ने अपने 3 ओवरों में बिना विकेट लिए 36 रन दिए।