IPL 2023: DC ने MI को दिया 173 का लक्ष्य, वार्नर और अक्षर ने लगाए अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर ऑलआउट हुई। DC से अक्षर पटेल ने 24 गेंदों में सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान डेविड वार्नर ने 51 रन का योगदान दिया। MI की ओर से पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 3-3 विकेट लिए। DC की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले में DC ने गंवाया 1 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए DC को पृथ्वी शॉ के रूप में 33 के टीम स्कोर पर पहला झटका लग गया। पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी चौथे ओवर के दौरान ऋतिक शौकीन की गेंद पर कैमरून ग्रीन को कैच दे बैठे थे। उन्होंने 10 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए। पॉवरप्ले के बाद DC ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे।
वार्नर ने लगाया धीमा अर्धशतक
वार्नर ने धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है। वह अर्धशतक लगाने के बावजूद भी लय से जूझते हुए नजर आए। इस बीच उन्होंने अक्षर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। वार्नर का कैच 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पीयूष चावला ने छोड़ा था। जीवनदान का वह कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और 47 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए।
अक्षर पटेल ने खेली उम्दा पारी
जब DC ने 98 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट खो दिया था, तब अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने आते ही तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने युवा स्पिनर ऋतिक शौकीन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। उन्होंने पारी का 17वां ओवर फेंकने आए जेसन बेहरेनडॉर्फ पर भी दो लगातार छक्के जड़े। उन्होंने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह
चावला ने की अश्विन की बराबरी
अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 5.50 की इकॉनमी रेट से महज 22 रन दिए। उन्होंने मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल और ललित यादव के विकेट चटकाए। चावला के अब 28.63 की औसत से 161 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। वह फिलहाल संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हो गए हैं।