
CSK बनाम KKR: दीपक चाहर ने लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दीपक चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं।
यह इस सीजन में उनका अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद CSK को इस मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
आइए चाहर के प्रदर्शन और IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही चाहर की गेंदबाजी
चाहर ने पारी के पहले ओवर में विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लिया।
इसके बाद उन्होंने दूसरे ओवर में वेंकटेश अय्यर को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।
चाहर ने पॉवरप्ले के दौरान ही अपना तीसरा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने जेसन रॉय का विकेट भी अपने नाम कर लिया।
KKR के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 ओवर ही गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 3 अहम सफलताएं हासिल की।
IPL करियर
इस सीजन में कैसा रहा है चाहर का प्रदर्शन?
चाहर के लिए अब तक सीजन कुछ खास नहीं बीता है। उन्होंने IPL 2023 में 7 मैच खेले हैं, जिसमें 29.71 की औसत और की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं।
इस मैच से पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे।
चाहर ने अपने IPL करियर में अब तक 70 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 29.24 की औसत से 66 विकेट अपने नाम किए हैं।
लेखा-जोखा
KKR ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
IPL 2023 के 61वें मैच में KKR ने CSK को 6 विकेट से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे।
CSK से शिवम दूबे ने 34 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली थी।
जवाब में KKR ने रिंकू सिंह (54) और नितीश राणा (57*) की पारियों की बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।