IPL 2023: MI ने DC के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। DC ने अपने शुरुआती तीनों मैच हारे हैं, जबकि MI को भी अपने दोनों मैचों में शिकस्त मिली है। ऐसे में आज किसी एक टीम का जीत का खाता खुलना तय है। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
DC के इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, प्रवीण दूबे और इशांत शर्मा MI के इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कार्तिकेय सिंह, अर्जुन तेंदुलकर और रमनदीप सिंह।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैच में DC को जीत मिली है, 17 मुकाबले MI ने जीते हैं। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिए थे। दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा स्कोर (218) MI ने बनाया है, जबकि सबसे छोटा स्कोर (66) DC के नाम है।
अरुण जेटली स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक IPL के 78 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर का रिकॉर्ड DC के नाम है। DC ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 2011 में 231/4 का स्कोर बनाया था। सबसे कम टीम स्कोर (66) भी DC ने बनाया है।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
डेविड वार्नर की कप्तानी में अपने तीनों मैच हार चुकी DC अंक तालिका में आखिरी 10वें स्थान पर है। दूसरी ओर रोहित शर्मा के नेतृत्व में अपने दोनों मुकाबले गंवा चुकी MI नौवें स्थान पर है। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने 4 में से 3 मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दूसरे और तीसरे स्थान पर है।