Page Loader
DC बनाम GT: साई सुदर्शन ने जड़ा IPL करियर का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
साईं सुदर्शन ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

DC बनाम GT: साई सुदर्शन ने जड़ा IPL करियर का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Apr 04, 2023
11:44 pm

क्या है खबर?

गुजराट जायंट्स (GT) के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज साई सुदर्शन (62*) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 7वें मैच में मंगलवार को सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया। यह उनके IPL करियर का ओवरऑल दूसरा और इस सीजन में पहला अर्धशतक रहा है। उन्होंने अर्धशतक जमाने के लिए 44 गेंदों का सामना किया। आइए सुदर्शन की इस पारी और IPL के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही सुदर्शन की पारी और साझेदारी 

शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी ऐसे में सुदर्शन ने तेज खेलने की बजाय धीमी बल्लेबाजी करते हुए एक छोर को संभाले रखा। उन्होंने पारी में 129.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में शानदार नाबाद 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी जमाए। सुदर्शन ने चौथे विकेट के लिए विजय शंकर (29) और पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर (31*) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है सुदर्शन का IPL करियर 

21 साल के सुदर्शन का IPL में यह 7वां ही मैच रहा है। उन्होंने अब तक 45.80 की औसत और 127.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 229 रन बनाए हैं। दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग में उनका उच्चतम स्कोर 65* रन का है। वह अब तक 21 चौके और 5 छक्के भी जमा चुके हैं। सुदर्शन IPL में GT की ओर से छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।