IPL 2023: डेविड वार्नर ने PBKS के खिलाफ जड़ा रिकॉर्ड 13वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वार्नर ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (54) खेली।
यह उनके IPL करियर का 60वां और इस सीजन का 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 23 गेंदों में पूरा किया।
यह वार्नर का PBKS के खिलाफ रिकॉर्ड 13वां अर्धशतक भी है। हालांकि, उनके आउट होने के बाद DC की टीम बिखर गई।
आइए वार्नर की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही वार्नर की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए DC को वार्नर और फिलिप साल्ट (21) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 69 रन की साझेदारी की। इसी स्कोर पर साल्ट आउट हो गए।
इसके बाद भी वार्नर ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि, वह 27 गेंद में 54 रन बनाकर हरप्रीत बरार का शिकार बन गए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का जड़ा।
करियर
शानदार रहा है वार्नर का IPL करियर
वार्नर का अब तक का IPL करियर बेहद शानदार रहा है।
उन्होंने 174 मैच की 174 पारियों में 41.22 की बेहद शानदार औसत और 139.75 की स्ट्राइक रेट से 6,265 रन अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 60 अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच 126 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 218 छक्के और 635 चौके भी जमाए हैं। वह 22 बार नाबाद भी रहे हैं।
उपलब्धि
वार्नर ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वार्नर ने एक् बड़ी उपलब्धि भी हासिल की हैं।
वह IPL में एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने PBKS के खिलाफ पिछली 24 पारियों में सबसे अधिक 13 अर्धशतक जड़े हैं।
इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली (10 बनाम DC) और वार्नर (10 बनाम RCB) का नंबर आता है।
अंक तालिक
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई DC
टाॅस हारकर पहले खेलते हुए PBKS ने प्रभसिमरन सिंह के शतक (103) की मदद से 167/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में DC की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी।
इसके साथ अपनी छठी जीत दर्ज करने वाली PBKS अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
दूसरी तरफ 12 मैचों में आठवीं शिकस्त झेलने वाली DC अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वह अंतिम यानी 10वें स्थान पर है।